डॉक्टर के यहां आयी महिला लापता

भागलपुर: बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र की राता खेसर की रहने वाली 60 वर्षीय महिला मीरा देवी रविवार की सुबह छह बजे डॉक्टर मणिभूषण के यहां से बाथरूम जाने के बाद गुम हो गयी. लापता महिला की भाभी रीता देवी ने बताया मेरे पति रामपुर हाट स्टेशन में प्लेटफार्म पर गिर गये थे. आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2013 9:13 AM

भागलपुर: बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र की राता खेसर की रहने वाली 60 वर्षीय महिला मीरा देवी रविवार की सुबह छह बजे डॉक्टर मणिभूषण के यहां से बाथरूम जाने के बाद गुम हो गयी. लापता महिला की भाभी रीता देवी ने बताया मेरे पति रामपुर हाट स्टेशन में प्लेटफार्म पर गिर गये थे. आठ अगस्त 2013 को डॉ मणिभूषण के यहां भरती कराये थे. वहां उसका इलाज चल रहा है.

हम अपने ननद के साथ डॉक्टर के यहां आये थे. वह बाथरूम के लिए निकली और कहां चली गयी कुछ पता नहीं चल पा रहा है. हमलोगों ने रविवार को भी और आज सोमवार को भी काफी खोजबीन किये , लेकिन अभी तक नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि लापता मीरा देवी की दिमागी हालत कुछ खराब है. वह नारंगी पीला रंग की ब्लाउज पहनी हुई है.

रीता देवी ने अपने भाई निर्भय साह के साथ आदमपुर थाने में महिला के गुमशुदगी की र्पिट दर्ज कराया और लोगों से महिला का पता लगने पर फोन नंबर 8677983658, 08001024963 एवं 9006204880 पर सूचित करने का अपील किया है.

Next Article

Exit mobile version