एक लाख रुपये लेकर पत्नी फरार
ग्वालपाड़ा. थाना में ससुराल से पत्नी के फरार होने का मामला दर्ज किया गया है. ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के झिटकिया निवासी बूटन दास का पुत्र श्याम दास ने थाना को दिये आवेदन में आरोप लगाया है कि उनकी शादी 18 वर्ष पूर्व पिंकी देवी पिता रवि दास निवासी रामनगर शाहपुर के साथ हुई थी. पिंकी […]
ग्वालपाड़ा. थाना में ससुराल से पत्नी के फरार होने का मामला दर्ज किया गया है. ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के झिटकिया निवासी बूटन दास का पुत्र श्याम दास ने थाना को दिये आवेदन में आरोप लगाया है कि उनकी शादी 18 वर्ष पूर्व पिंकी देवी पिता रवि दास निवासी रामनगर शाहपुर के साथ हुई थी. पिंकी देवी अपने पिता के घर से शाहपुर यज्ञ देखने गई थी. यज्ञ से ही वह फरार है. पिंकी देवी को राजीव सिंह उर्फ संतोष सिंह निवासी झिटकिया के साथ पांच व 27 फरवरी को पांच बजे शाम शाहपुर में देखा गया है. श्याम दास ने आरोप लगाया है कि पिंकी को एक लाख रुपये जमीन बेच कर रखने दिया था. वह रुपये लेकर फरार हो गयी. थानाध्यक्ष ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.