10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट का बुखार होली पर हावी

फोटो सुरेंद्र : संवाददाता, भागलपुरवर्ल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत टीम कीशानदार प्रदर्शन से पहले ही खेल प्रेमी उत्साहित थे. होली ने उनकी खुशी को दोगुना कर दिया है. होली का त्योहार होते हुए भी खेल प्रेमियों की नजर शुक्रवार को भारत व वेस्टइंडीज के बीच होनेवाले मैच पर है. भारत कैसे वेस्टइंडीज को हराये, […]

फोटो सुरेंद्र : संवाददाता, भागलपुरवर्ल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत टीम कीशानदार प्रदर्शन से पहले ही खेल प्रेमी उत्साहित थे. होली ने उनकी खुशी को दोगुना कर दिया है. होली का त्योहार होते हुए भी खेल प्रेमियों की नजर शुक्रवार को भारत व वेस्टइंडीज के बीच होनेवाले मैच पर है. भारत कैसे वेस्टइंडीज को हराये, इस पर खिलाडि़यों के बीच चर्चा जोरों पर हैं. होली और भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन की खुशी में बुधवार को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में क्रिकेटरों ने आपस में अबीर व गुलाल लगा कर होली खेली. क्रिकेटर सुनील यादव, आदित्य आनंद व विवेक आनंद ने बताया कि होली की खुशी तो जरूर है. उससे भी ज्यादा भारत क्रिकेट टीम ने बेहतरीन तरीके से दूसरी टीमों को हराने की खुशी है. भारत ने पाकिस्तान को हरा कर मानो वर्ल्ड कप जीत लिया हो. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की लगातार जीत ने होली की खुशी को दोगुना कर दिया है. क्रिकेटर सुनील कुमार, आयुष ठाकुर व जस्टिन मरांडी ने बताया कि होली की खुशी और ज्यादा तभी होगा. जब भारत की टीम वेस्टइंडीज टीम को हरायेगा. मैच को लेकर थोड़ा टेंशन बढ़ा हुआ है. भारत व वेस्टइंडीज का मुकाबला अहम है. यदि भारत वेस्टइंडीज को हराने में सफल हुआ, तो वर्ल्ड कप भारत में ही आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें