भाजपा के होली मिलन में विधान पार्षद ने लगाये ठुमके

तसवीर – महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं ने भी जम कर होली के गीतों पर किया डांस वरीय संवाददाता,भागलपुर. भाजपा जिलाध्यक्ष नभय चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को आनंदराम ढ़ांढ़निया स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विधान पार्षद डॉ एनके यादव ने भी होली के रंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 9:03 PM

तसवीर – महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं ने भी जम कर होली के गीतों पर किया डांस वरीय संवाददाता,भागलपुर. भाजपा जिलाध्यक्ष नभय चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को आनंदराम ढ़ांढ़निया स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विधान पार्षद डॉ एनके यादव ने भी होली के रंग में सराबोर हो ठुमके लगाये. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं व उपस्थित समाज के सभी वर्गों के लोगों से कहा कि होली के मौके पर सभी एकजुट हों. यह पर्व एकता का प्रतीक है. कार्यक्रम के दौरान सबों ने एक दूसरे को अबीर व गुलाल लगा कर खुशी का इजहार किया. डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर व महिला कार्यकर्ताओं की टोली ने भी जम कर डांस किया. इस दौरान सबों ने एक से एक शेर सुना कर सबों का दिल जीत लिया. जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि हमलोग सभी एक मंच पर जुटे हैं. यह पर्व गले मिलने का है और सबों के साथ मिल कर होली मनाने का मजा ही कुछ और होता है. हालांकि कार्यकर्ताओं को अश्विनी चौबे की कमी खली. कई कार्यकर्ताओं ने कहा कि हर वर्ष होली पर चौबे जी मौजूद रहते थे, लेकिन इस बार वे बक्सर के सांसद बन गये हैं, तो भागलपुर में उनकी कमी खल रही है. कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष विजय साह, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश पांडेय, जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, भोला मंडल, कला संस्कृति मंच के संतोष कुमार, सोमनाथ शर्मा, प्रमोद प्रभात, प्रदीप जैन, संदीप शर्मा, लालू शर्मा, मोंटी जोशी, पंकज कुमार, राधा रानी सिंह, रुबी दास, पूनम भगत, विम्मी शर्मा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version