डीएम व एसएसपी ने लिया घटना का जायजा
भागलपुर के जिलाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद यादव व एसएसपी विवेक कुमार स्थिति का जायजा लेने घोघा पहंुचे. पहले वह थाना पहुंचे, जहां थानाध्यक्ष एस वैद्यनाथन को आवश्यक निर्देश दिये. इसके बाद वे घटनास्थल पर पहंुचे. वहां डीएम ने एएसपी नीरज कुमार सिंह तथा प्रभारी अनुमंडलाधिकारी रविरंजन प्रसाद को रोटेशन पर पुलिस बल तैनात करने का निर्देश […]
भागलपुर के जिलाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद यादव व एसएसपी विवेक कुमार स्थिति का जायजा लेने घोघा पहंुचे. पहले वह थाना पहुंचे, जहां थानाध्यक्ष एस वैद्यनाथन को आवश्यक निर्देश दिये. इसके बाद वे घटनास्थल पर पहंुचे. वहां डीएम ने एएसपी नीरज कुमार सिंह तथा प्रभारी अनुमंडलाधिकारी रविरंजन प्रसाद को रोटेशन पर पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया. गुफरान को अपनी जमीन के बारे में नहीं था पताबताया जाता है कि कुछ माह पहले जमीन खरीद-बिक्री के कारोबार से जुड़े एक व्यक्ति से पता चला कि यह जमीन उसकी है. इसके बाद गुफरान उस जमीन पर कब्जा जमाने का प्रयास करने लगा. इसके खिलाफ ग्रामीण एकजुट हो गये. गुफरान ने भी किया एफआईआरअब्दुल गुफरान ने भी घोघा थाना में छोटी ओलपुरा नया टोला के ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने उसकी निजी जमीन पर जबरन मंदिर बनाने व प्रतिमा स्थापित करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया बर्बरता से पेश आने का आरोप ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने बरबरता से घर में घुस कर लोगों की पिटाई की. महिला, बच्चे व बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा गया. कई लोगों को सोयी अवस्था में भी पीटा गया. इस पिटाई में 75 वर्षीय लक्ष्मी प्रसाद मंडल, रामचंद्र मंडल, श्रीकांत मंडल, 68 वर्षीय जागेश्वर मंडल, सात वर्षीय वंदना कुमारी, पार्वती देवी, वृद्धा सीता देवी व फूलो देवी घायल हैं. स्थल पर पुलिस तैनातघटना के बाद से उक्त जमीन पर मजिस्ट्रेट के रूप में अंचलाधिकारी, दो थाना प्रभारी पुलिस बल एवं महिला पुलिसकर्मियों के साथ तैनात कर दिये गये हैं. स्थिति नियंत्रण में हैं.