राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में 15 नर्सिंग होम का चयन
– एक सप्ताह के अंदर कार्ड बनाने का कार्य होगा शुरू – पुराने मामले में गड़बड़ी की जांच नहीं हुई पूरी, दूसरी योजना शुरू वरीय संवाददाता,भागलपुर. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत शहर के 15 नर्सिंग होम का चयन किया गया है. इसे लेकर बुधवार को एडीएम एसके पाठक की अध्यक्षता में डीआरडीए कार्यालय में […]
– एक सप्ताह के अंदर कार्ड बनाने का कार्य होगा शुरू – पुराने मामले में गड़बड़ी की जांच नहीं हुई पूरी, दूसरी योजना शुरू वरीय संवाददाता,भागलपुर. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत शहर के 15 नर्सिंग होम का चयन किया गया है. इसे लेकर बुधवार को एडीएम एसके पाठक की अध्यक्षता में डीआरडीए कार्यालय में बैठक की गयी, जिसमें बीमा योजना के अधिकारी विजेंद्र कुमार व विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जल्द इस योजना का कार्य शुरू करें. एडीएम ने बताया कि अस्पतालों का चयन पहले ही हो गया था. अनुमोदन का कार्य बाकी था उसे पूरा कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सेवा कार्ड बनाने के बाद योजना शुरू की जायेगी, इसमें अभी एक सप्ताह का समय लगेगा. जानकारी के अनुसार बीमा योजना के तहत गरीब मरीजों के इलाज पर गर्भाशय घोटाला के बाद रोक लगा दिया गया था. इसके बाद से यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया था. दो वर्ष पूर्व इस मामले में शहर के चयनित नर्सिंग होम में किये गये ऑपरेशन की जांच भी की गयी थी, लेकिन अब तक किसी पर कार्रवाई नहीं की गयी. हैरानी की बात तो यह है कि इस योजना के तहत गड़बड़ी की जांच के लिए क्षेत्र भ्रमण करने की बात कही गयी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. नतीजतन गड़बड़झाला कर मोटी राशि वसूलने वाले नर्सिंग होम पर कार्रवाई के बजाय उन्हें दोबारा काम दे दिया गया.