एक लाख के जेवरात की चोरी

-ज्वेलरी दुकान में लॉकर तोड़ कर दोपहर को दिया घटना को अंजाम प्रतिनिधि, बरियारपुर मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग फुलकिया मोड़ के समीप बुधवार की दोपहर एक जेवरात की दुकान में लॉकर तोड़ कर एक लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में दुकान मालिक राजा कुमार ने बरियारपुर थाने में अज्ञात के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 11:03 PM

-ज्वेलरी दुकान में लॉकर तोड़ कर दोपहर को दिया घटना को अंजाम प्रतिनिधि, बरियारपुर मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग फुलकिया मोड़ के समीप बुधवार की दोपहर एक जेवरात की दुकान में लॉकर तोड़ कर एक लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में दुकान मालिक राजा कुमार ने बरियारपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करायी है. बुधवार की दोपहर लगभग एक बजे मां ज्वेलर्स दुकान पर दो महिला व एक पुरुष जेवरात खरीदने के लिए पहुंचा. दुकानदार कई तरह के जेवरात दिखाये, जिस पर महिला ने कान की बाली दिखाने को कहा. दुकान में कान की बाली नहीं रहने के कारण दुकानदार राजा कुमार दुकान पर बैठे ग्राहक पर दुकान छोड़ कर बाजार स्थित अपने घर कान की बाली लाने चला गया. इसी दौरान दो और पुरुष दुकान पर पहुंचे. पांचों लोगों ने दुकान में रखे लॉकर को तोड़ डाला और एक लाख मूल्य के जेवरात लेकर रफ्फूचक्कर हो गया. जब दुकानदार कान की वाली लेकर दुकान पहुंचा तो दुकान पर बैठी महिला सहित पुरुष गायब था, जबकि लॉकर भी टूटा हुआ था. स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान से उठ कर पांच लोग एक ग्रे कलर का मारुती 800 कार पर बैठक कर फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version