सौहादपूर्ण माहौल में मनायी होली

प्रतिनिधि,सबौर. रंगो का त्योहार होली सबौर के विभिन्न क्षेत्रों में सौहार्दपूर्ण माहौल संपन्न हुआ.कई जगहों पर मारपीट हुई, लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था से पुलिस के पहुंचने से पहले ही माहौल शांत हो गया. सबौर स्टेशन रोड, छोटी हाट, बड़ी हाट, प्रेमनगर, फतेहपुर, खानकित्ता, ममलखा, चंदेरी, रंजदीपुर, बाबुपुर, जीछो, सरधो, लैलख, बैजलपुर, परघड़ी आदि जगहों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 7:03 PM

प्रतिनिधि,सबौर. रंगो का त्योहार होली सबौर के विभिन्न क्षेत्रों में सौहार्दपूर्ण माहौल संपन्न हुआ.कई जगहों पर मारपीट हुई, लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था से पुलिस के पहुंचने से पहले ही माहौल शांत हो गया. सबौर स्टेशन रोड, छोटी हाट, बड़ी हाट, प्रेमनगर, फतेहपुर, खानकित्ता, ममलखा, चंदेरी, रंजदीपुर, बाबुपुर, जीछो, सरधो, लैलख, बैजलपुर, परघड़ी आदि जगहों पर गुरुवार की देर रात लोगों ने होलिका दहन किया. शुक्रवार की सुबह से ही इन इलाकों में लोगों ने होली खेली. डीजे की धुन पर दर्जनों युवा नाचते झूमते दिखे. लोग एक दूसरे के गले लग होली की मुबारकबाद दी. हर चौक चौराहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती थी. शनिवार को प्रखंड कार्यालय खुले होने के बावजूद बहुत कम लोग दिखे. बाजार में भी अधिकतर दुकानें बंद रही.

Next Article

Exit mobile version