ट्रक ने युवक को कुचला, मौत

फोटो मनोज : – पिता की सत्तू दुकान में हाथ बंटाता था छोटू- बेटे की मौत से मां का रो-रो कर बुरा हाल संवाददाता, भागलपुरआदमपुर थाना क्षेत्र के घंटा चौक के निकट गुरुवार की रात तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने युवक सुधांशु उर्फ छोटू (25) को कुचल दिया. इस घटना में युवक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 8:03 PM

फोटो मनोज : – पिता की सत्तू दुकान में हाथ बंटाता था छोटू- बेटे की मौत से मां का रो-रो कर बुरा हाल संवाददाता, भागलपुरआदमपुर थाना क्षेत्र के घंटा चौक के निकट गुरुवार की रात तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने युवक सुधांशु उर्फ छोटू (25) को कुचल दिया. इस घटना में युवक की मौत हो गयी. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से युवक को उपचार के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृतक घोषित कर दिया. युवक आजाद नगर आदमपुर का रहनेवाला था. घटना से पूरा परिवार टूट गया है. युवक की मौत की खबर मिलने पर आजाद नगर के लोगों ने होली त्योहार नहीं मनायी. पिता कांता मंडल ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 10.30 बजे पुत्र छोटू बाजार से घर पैदल आ रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक ने छोटू को कुचल दिया. रात होने के कारण वाहन व चालक का भी पता नहीं चल पाया. पिता ने बताया कि कचहरी में सत्तू की दुकान चलाते हैं. इसमें छोटू उनकी मदद करता था. तीन भाइयों में छोटू सबसे छोटा था. बेटे की मौत से मां का रो-रो कर बुरा हाल है. मां तो रह-रह कर बेहोश हो रही थी. मां की हालत देख मोहल्ले के लोग भी गमजदा हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि छोटू का व्यवहार बहुत अच्छा था. छोटू की मौत से आजाद नगर के लोग सकते में हैं. लोगों का आरोप है कि जिस जगह पर घटना हुई, वहां पुलिस का कोई अता पता नहीं था. घटना होने के कुछ समय के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी.

Next Article

Exit mobile version