प्रखंड प्रमुख का स्वास्थ्य बिगड़ा

प्रतिनिधि, कुर्साकांटा होली के मौके पर देर शाम तक लोग जहां रंग में डूबे रहे, वहीं प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह की अस्वस्थता की खबर ने उनके समर्थकों की खुशी को कम कर दिया. जानकारी अनुसार शुक्रवार की देर संध्या पेट में अत्यधिक पीड़ा होने के कारण प्रमुख को परिजनों व ग्रामीणों ने पीएचसी कुर्साकांटा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 8:03 PM

प्रतिनिधि, कुर्साकांटा होली के मौके पर देर शाम तक लोग जहां रंग में डूबे रहे, वहीं प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह की अस्वस्थता की खबर ने उनके समर्थकों की खुशी को कम कर दिया. जानकारी अनुसार शुक्रवार की देर संध्या पेट में अत्यधिक पीड़ा होने के कारण प्रमुख को परिजनों व ग्रामीणों ने पीएचसी कुर्साकांटा में भरती कराया. चिकित्सक डॉ राम नारायण झा के इलाज से शनिवार को दोपहर के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार आया. खबर लिखे जाने तक पीएचसी में उनका इलाज किया जा रहा था. चिकित्सक ने बताया कि पीड़ा का कारण अभी तो फूड प्वाइजनिंग समझ में आ रही है. मशीन के द्वारा उनके पेट की सफाई की गयी है. उनके पूर्णत: स्वस्थ होने के बाद ही उन्हें घर जाने की इजाजत दी जायेगी. पूर्व मुखिया मुश्ताक अलि, पंसस श्याम मंडल, जमीलउर्रहमान, बीडीओ अंतिमा कुमारी, सिकटी बीडीओ चंदन चक्रवर्ती, सीओ वीरेंद्र सिंह, रामवेणी गुप्ता, हाजी सलाम आदि ने प्रमुख से भेंट कर हाल चाल जाना व चिकित्सक से स्वास्थ्य जांच के बाबत जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version