– फिजियोथेरेपी सेंटर के लिए एक वर्ष में प्रबंधन को नहीं मिली जमीन- अस्पताल की जमीन पर वर्षों से अतिक्रमणकारियों का कब्जा वरीय संवाददाता,भागलपुर स्वास्थ्य विभाग अपनी जमीन रहते पिछले एक वर्ष से भवन के लिए जमीन की तलाश कर रहा है, लेकिन उसकी तलाश अब तक पूरी नहीं हो सकी है. सदर अस्पताल में क्षेत्रीय जांच घर के पास एक छोटे से कमरे में चल रहे फिजियोथेरेपी सेंटर को बेहतर तरीके से चलाने के लिए विभाग एक भवन खोज रहा है, लेकिन उसे भवन नहीं मिल रहा है. राज्य सरकार के निर्देश पर फिजियोथेरेपी सेंटर खोला तो गया, लेकिन वह कागजी खानापूर्ति के लिए ही है. एक छोटे से कमरे में चलने से मरीजों को इसका लाभ ठीक से नहीं मिल पाता है. सरकार की ओर से उपकरण व अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है. अस्पताल परिसर में इतनी जमीन है कि 20 से अधिक फिजियोथेरेपी सेंटर खुल सकता है, लेकिन यहां तो वर्षों से अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. एक वर्ष पूर्व तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ यूएस चौधरी ने जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल को पत्र भेज कर कहा था कि जेएलएनएमसीएच के कर्मचारी के नाम आवंटित सरकारी आवास पर दूसरा व्यक्ति रह रहा है. अतिक्रमणकारियों की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी करायी गयी, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम विभाग की ओर से नहीं उठाया गया. प्रभारी सीएस डॉ संजय कुमार का कहना है कि सीएस के आने के बाद इस मामले में बात करेंगे. वैसे क्षेत्रीय जांच घर में बड़ा कमरा खाली नहीं है. इसके लिए अलग और बड़ा कमरा चाहिए, तभी सभी उपकरण एक साथ लगाये जा सकते हैं.
BREAKING NEWS
जमीन रहते भटक रहा सदर अस्पताल प्रबंधन
– फिजियोथेरेपी सेंटर के लिए एक वर्ष में प्रबंधन को नहीं मिली जमीन- अस्पताल की जमीन पर वर्षों से अतिक्रमणकारियों का कब्जा वरीय संवाददाता,भागलपुर स्वास्थ्य विभाग अपनी जमीन रहते पिछले एक वर्ष से भवन के लिए जमीन की तलाश कर रहा है, लेकिन उसकी तलाश अब तक पूरी नहीं हो सकी है. सदर अस्पताल में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement