होलिका दहन पर उठी अग्नि की ज्वाला

कहलगांव. कहलगांव के महावीर पिंडा, मारवाड़ी टोला चौक, गांगुली पार्क, स्टेशन चौक सहित नगर के हर चौक -चौराहे पर होलिका दहन किया गया. मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने पूजा की. नवविवाहित कन्याओं ने होलिका दहन के बाद अग्नि के फेरे लगा मनौती मांगी. पुरुषों ने डंडे में बांधकर लाये नयी फसल चना की झाड़ी, गेहंू, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 9:03 PM

कहलगांव. कहलगांव के महावीर पिंडा, मारवाड़ी टोला चौक, गांगुली पार्क, स्टेशन चौक सहित नगर के हर चौक -चौराहे पर होलिका दहन किया गया. मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने पूजा की. नवविवाहित कन्याओं ने होलिका दहन के बाद अग्नि के फेरे लगा मनौती मांगी. पुरुषों ने डंडे में बांधकर लाये नयी फसल चना की झाड़ी, गेहंू, जौ की बालियां को होलिका की अग्नि में संेका.छिटपुट वारदात के बीच होली शांतिपूर्ण माहौल में संपन्नकहलगांव. प्रखंड व नगर क्षेत्र में होली का त्योहार छिटपुट वारदात के बीच हर्षोल्लास से मनाया गया. काजीपुरा मुहल्ला एवं महेशामंुडा गांव में कीचड़ व रंग डालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. पुलिस प्रशासन ने संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किया था. कुछ जगह को छोड़ कर पुलिस व दंडाधिकारी नजर नहीं आये.

Next Article

Exit mobile version