गंगा महाआरती का आयोजन

कहलगांव. फाल्गुन पूर्णिमा के अवसर पर भागलपुर ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के सचिव रत्नेश कुमार सिंह और मंदिर कमेटी व गंगा सेवा समिति की ओर से राजघाट पर भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. यजमान रत्नेश कुमार सिंह व उनकी पत्नी ने बाबा जागेश्वरनाथ महादेव की पूजा अर्चना की. साथ ही रूद्राभिषेक, श्रंृगार पूजा व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 10:03 PM

कहलगांव. फाल्गुन पूर्णिमा के अवसर पर भागलपुर ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के सचिव रत्नेश कुमार सिंह और मंदिर कमेटी व गंगा सेवा समिति की ओर से राजघाट पर भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. यजमान रत्नेश कुमार सिंह व उनकी पत्नी ने बाबा जागेश्वरनाथ महादेव की पूजा अर्चना की. साथ ही रूद्राभिषेक, श्रंृगार पूजा व बाबा जागेश्वरनाथ की भी आरती की गयी. इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया. इस अवसर पर होली मिलन समारोह और जागरण का भी आयोजन किया गया. पंडित अविनाश पांडेय, विभूति पांडे, राम दिनेश पंडित एवं मिर्जाचौकी पथलखान के आचार्य राजन पांडेय ने वैदिक रीति-रिवाज से आरती करायी. इस अवसर पर केशव कुमार मिश्रा, सुजीत कुमार मिश्रा, नीरज गुप्ता, मनोज झा, नित्यानंद उपाध्याय, रंजन पांडेय सहित बड़ी संख्या में नगर के लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version