भारत की जीत पर आतिशबाजी
सन्हौला. क्रिकेट विश्व कप में शुक्रवार को वेस्टइंउीज पर भारत की शानदार जीत पर युवा क्रिकेट प्रेमियों ने जीत की खबर सुनते ही जमकर आतिशबाजी की और खुशी का इजहार किया. शुक्रवार को क्रिकेट मैच के आरंभ से अंत तक युवा क्रिकेट प्रेमी टेलीविजन के पास दुबके रहे. युवा क्रिकेट प्रेमी रूपेश सिन्हा, चंदन कुमार, […]
सन्हौला. क्रिकेट विश्व कप में शुक्रवार को वेस्टइंउीज पर भारत की शानदार जीत पर युवा क्रिकेट प्रेमियों ने जीत की खबर सुनते ही जमकर आतिशबाजी की और खुशी का इजहार किया. शुक्रवार को क्रिकेट मैच के आरंभ से अंत तक युवा क्रिकेट प्रेमी टेलीविजन के पास दुबके रहे. युवा क्रिकेट प्रेमी रूपेश सिन्हा, चंदन कुमार, विकास कुमार, सुशील, फैसल, इकबाल, अवधेश, मुकेश सहित दर्जनों ने बताया कि जिस प्रकार इंडिया टीम का खेल में प्रदर्शन है ऐसी स्थिति बरी रही तो बल्ड कप भारत जितेगी.