उर्दू अभ्यर्थियों का जल्द हो नियोजन
संवाददाता,भागलपुर. ऑल बिहार उर्दू व बंगाली टीइटी पास अभ्यर्थी संघर्ष मोरचा की जिला इकाई की मुस्तफा लॉज सदरउद्दीनचक में रविवार को बैठक हुई. बैठक में उर्दू अभ्यर्थियों की शिक्षक बहाली पर सरकार द्वारा रोक लगाये जाने पर विस्तार से चर्चा की गयी. संगठन के सदस्य मो मुस्तफा ने बताया कि शिक्षक नियोजन में उर्दू अभ्यर्थियों […]
संवाददाता,भागलपुर. ऑल बिहार उर्दू व बंगाली टीइटी पास अभ्यर्थी संघर्ष मोरचा की जिला इकाई की मुस्तफा लॉज सदरउद्दीनचक में रविवार को बैठक हुई. बैठक में उर्दू अभ्यर्थियों की शिक्षक बहाली पर सरकार द्वारा रोक लगाये जाने पर विस्तार से चर्चा की गयी. संगठन के सदस्य मो मुस्तफा ने बताया कि शिक्षक नियोजन में उर्दू अभ्यर्थियों को मौका नहीं मिलने से आक्रोश है. उर्दू शिक्षक बहाली पर लगाये गये रोक को सरकार अविलंब हटाये और फिर से उर्दू शिक्षक की बहाली के लिए नियोजन शुरू करें. इस संबंध में संगठन के सदस्य सोमवार को सीएमएस स्कूल आ रहे मुख्यमंत्री को आवेदन देकर उर्दू शिक्षक की बहाली की मांग करेंगे.