आरोपी को मारा थप्पड़
भागलपुर: दुष्कर्म आरोपी फिरोज को बुधवार को कोर्ट में पेशी के दौरान एक प्राइवेट शिक्षक ने पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बावजूद थप्पड़ मारा और घटना का विरोध और भागलपुर को शर्मसार करने को लेकर विरोध जताया. पुलिस ने उनको तुरंत ही रोका और वहां से अलग किया. इसी दौरान उन्होंने लोगों से आरोपी फिरोज […]
भागलपुर: दुष्कर्म आरोपी फिरोज को बुधवार को कोर्ट में पेशी के दौरान एक प्राइवेट शिक्षक ने पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बावजूद थप्पड़ मारा और घटना का विरोध और भागलपुर को शर्मसार करने को लेकर विरोध जताया. पुलिस ने उनको तुरंत ही रोका और वहां से अलग किया.
इसी दौरान उन्होंने लोगों से आरोपी फिरोज को मारने-पीटने की अपील चिल्ला-चिल्ला कर की. उक्त शिक्षक ने कहा कि फिरोज ने भागलपुर व बिहार का नाम बदनाम किया है. ऐसे दुष्कर्मी के लिए समाज में कोई जगह नहीं है. इस तरह के दुष्कर्मी के साथ जनता ही न्याय करेगी. लोगों का आक्रोश इतने में भी कम नहीं हुआ. छात्र संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने भी आरोपी को कोर्ट से बाहर निकलने और गाड़ी में बैठने के दौरान लपकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी व सतर्कता ने उसे सफल नहीं होने दिया.
पुलिस अपने भीड़ से कार्यकर्ताओं को खींच कर अलग किया. कोर्ट परिसर में दुष्कर्म आरोपी को लोगों के आक्रोश से बचाने के लिए ही सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी. इसके बावजूद पुलिस पदाधिकारियों के चेहरे पर तनाव था. इधर दुष्कर्म आरोपी के विरोध में आम लोगों के चेहरे पर आक्रोश भी कम नहीं था.