रेल यात्री संघ करेगा दादी भक्तों की सेवा
– 15 को होगा राणी सती दादी जी का आठवां वसंत उत्सव – शिविर में शुद्ध जल, शरबत, चाय, फल की होगी व्यवस्थाफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुर गोशाला में 15 मार्च को होने वाले राणी सती दादी जी के आठवां वसंत उत्सव में दादी भक्तों की सेवा में कोई कमी नहीं रहने दिया जायेगा. इसके […]
– 15 को होगा राणी सती दादी जी का आठवां वसंत उत्सव – शिविर में शुद्ध जल, शरबत, चाय, फल की होगी व्यवस्थाफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुर गोशाला में 15 मार्च को होने वाले राणी सती दादी जी के आठवां वसंत उत्सव में दादी भक्तों की सेवा में कोई कमी नहीं रहने दिया जायेगा. इसके लिए इस्टर्न रेलवे रेल यात्री संघ व्यवस्था करेगा. 14 मार्च को होने वाली शोभायात्रा में भक्तों की सेवा के लिए जगह-जगह शिविर लगाया जायेगा, इसमें 1100 महिलाएं हिस्सा लेंगी. शिविर में भक्तों को पेयजल, शरबत, चाय, फल आदि सुविधा मिलेगी. उक्त जानकारी संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने रविवार को एक स्थानीय होटल में संवाददाताओं को दी. उन्होंने बताया वसंत उत्सव में गोड्डा, दुमका, देवघर, मुंगेर, सुलतानगंज, कटिहार के भक्त शामिल होंगे. स्टेशन चौक पर संस्था की ओर से महाआरती का आयोजन किया जायेगा. वेराइटी चौक पर फूलों की बारिश कर भक्तों का स्वागत किया जायेगा. कलश शोभायात्रा का पोद्दार विवाह भवन पहुंचने पर फूलों की होली खेली जायेगी. 14 व 15 मार्च दोनों दिन नि:शुल्क भक्तों को नीबू पानी, शरबत, चाय आदि की व्यवस्था रहेगी. चिकित्सा सेवा, व्हील चेयर, एंबुलेंस की व्यवस्था होगी. डॉ असीम कुमार दास द्वारा दवा की सुविधा दी जायेगी. गोशाला परिसर में नारी सशक्तीकरण के लिए महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा. मौके पर सचिव विनय शर्मा, ओम गोयनका, कमल बाजोरिया, किशन ढांढनिया, प्र्रमोद दलानिया, पंकज सिंहानिया, दादी जी सेवा समिति के सचिव ओम प्रकाश कानोडिया, संजय शिव अग्रवाल, सह संयोजक अनिल खेतान, अमर अग्रवाल, पवन खेतड़ीवाल, चांद झुनझुनवाला आदि उपस्थित थे.