सीएम से करेंगे भोलानाथ फ्लाइओवर का कार्यारंभ कराने का अनुरोध
वरीय संवाददाता, भागलपुर नगर विधायक अजीत शर्मा ने बताया कि प्रस्तावित भोलानाथ पुल फ्लाइओवर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो चुका है. इसको लेकर पूर्व रेलवे के मुख्य ब्रिज अभियंता आरपी यादव ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के साथ-साथ उन्हें भी फैक्स के माध्यम से इसकी सूचना दी है. उन्होंने कहा कि वह सोमवार […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर नगर विधायक अजीत शर्मा ने बताया कि प्रस्तावित भोलानाथ पुल फ्लाइओवर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो चुका है. इसको लेकर पूर्व रेलवे के मुख्य ब्रिज अभियंता आरपी यादव ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के साथ-साथ उन्हें भी फैक्स के माध्यम से इसकी सूचना दी है. उन्होंने कहा कि वह सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर इस फ्लाइओवर के निर्माण का कार्य आरंभ करने की तिथि निश्चित करने का अनुरोध करेंगे. विधायक ने कहा कि उन्होंने चुनाव के वक्त यह वादा किया था कि वह इस पुल का निर्माण करायेंगे. उनका प्रयास सफल रहा और अब शीघ्र ही इसके निर्माण का कार्य भी प्रारंभ होगा. फ्लाइओवर निर्माण के लिए विधायक श्री शर्मा के सफल प्रयास पर शहर के सामाजिक, राजनीतिक व व्यापारिक संगठनों ने बधाई दी है.