आपसी विद्वेष दूर करने का पर्व है होली
– शहर में अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न संगठनों का होली मिलन समारोह फोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुर शहर में विभिन्न सामाजिक, व्यावसायिक व अन्य संगठनों ने होली मिलन समारोह आयोजित किया. कहीं सामूहिक भोजन, तो कहीं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से महादेव सिनेमा के समीप एक कार्यालय […]
– शहर में अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न संगठनों का होली मिलन समारोह फोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुर शहर में विभिन्न सामाजिक, व्यावसायिक व अन्य संगठनों ने होली मिलन समारोह आयोजित किया. कहीं सामूहिक भोजन, तो कहीं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से महादेव सिनेमा के समीप एक कार्यालय में होली मिलन समारोह हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंजबिहारी झुनझुनवाला ने की. श्री झुनझुनवाला ने कहा कि होली आपसी विद्वेष दूर करने का पर्व है. उन्होंने आडंबर व दिखावा से बचने की सलाह दी. सदस्यों ने एक -दूसरे को गुलाल लगा होली की बधाई दी. अशोक बंसल ने चुटकुला, तो संजय जैन ने कविता पाठ कर लोगों का मनोरंजन किया. मौके पर अभिषेक डालमिया, रंजीत झुनझुनवाला, सौरभ ढांढनिया, बनवारी लाल खेतान, लक्ष्मी नारायण डोकानिया, नरेश खेमका, हीला लाल केडिया, अमर चमडि़या, मदन अग्रवाल, नितिन सिंहानिया, अनिल पंसारी आदि उपस्थित थे. श्री केडिया सभा की ओर से कोतवाली चौक स्थित पोद्दार धर्मशाला में होली मिलन समारोह में महिलाओं व बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता हुई. वक्ताओं ने कहा कि पूनम का चांद, रंगो की डोली, चांद से उसकी चांदनी बोली, खुशियों से भर दे सबकी झोली. मुबारक हो आपको यह होली…पंक्ति एक स्वर में पाठ कर होली की बधाई दी. मौके पर अध्यक्ष गोपी कृष्ण केडिया, सचिव विमल केडिया, उपाध्यक्ष शिव कुमार केडिया, हीरा लाल केडिया, सुशील केडिया, अधिवक्ता विनोद केडिया, गौरीशंकर केडिया, श्रीराम केडिया, सज्जन केडिया, विवेक केडिया, महिला मंडल की रश्मि केडिया, ममता केडिया, बेला केडिया, अनिता केडिया आदि उपस्थित थे.