अनुबंध चिकित्सकों के साथ भासा ने शामिल होने से किया इनकार
– अनुबंध चिकित्सक सामूहिक तौर पर इस्तीफ ा देने की कर रहे तैयारी- दो-चार दिनों के अंदर इस्तीफा देने पर बन सकती है सहमति वरीय संवाददाता,भागलपुर. पिछले 10 दिनों से हड़ताल पर चल रहे अनुबंध चिकित्सक अपनी जिद पर अड़े हुए हैं. अब संगठन के पदाधिकारी सरकार की बेरुखी से नाराज होकर सामूहिक इस्तीफा देने […]
– अनुबंध चिकित्सक सामूहिक तौर पर इस्तीफ ा देने की कर रहे तैयारी- दो-चार दिनों के अंदर इस्तीफा देने पर बन सकती है सहमति वरीय संवाददाता,भागलपुर. पिछले 10 दिनों से हड़ताल पर चल रहे अनुबंध चिकित्सक अपनी जिद पर अड़े हुए हैं. अब संगठन के पदाधिकारी सरकार की बेरुखी से नाराज होकर सामूहिक इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे हैं. अनुबंध चिकित्सक संघ के जिला सचिव डॉ रबीश कुमार ने बताया कि रविवार को भासा के चिकित्सकों के साथ पटना में संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक विफल रही. उन्होंने बताया कि भासा ने हमलोगों के साथ हड़ताल में शामिल होने से मना कर दिया है. इसलिए अब हमलोग पूरे राज्य में चिकित्सकों से संपर्क कर सामूहिक तौर पर इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब सरकार शांतिपूर्ण हड़ताल करने पर नहीं मान रही है और किसी तरह का आश्वासन नहीं मिल रहा है, तो ऐसी नौकरी करने से क्या फायदा. अब हमलोग सामूहिक तौर पर दो-चार दिनों के अंदर इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे हैं. नियमित व अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर अनुबंध चिकित्सक व डेंटिस्ट हड़ताल पर चल रहे हैं, इससे मरीजों के इलाज पर असर पड़ रहा है.