झारखंड युवा महोत्सव में राजेश्वरी को दूसरा स्थान
फोटो मनोज : संवाददाता,भागलपुर. कला, संस्कृति व खेलकूद विभाग झारखंड की ओर से रांची में आयोजित झारखंड युवा महोत्सव में सेंट जोसेफ स्कूल के नौवीं कक्षा की छात्रा राजेश्वरी राज ने भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. राजेश्वरी ने ‘ राज्य के विकास में रुकावट विषय ‘ पर लगातार पांच मिनट तक बढि़या […]
फोटो मनोज : संवाददाता,भागलपुर. कला, संस्कृति व खेलकूद विभाग झारखंड की ओर से रांची में आयोजित झारखंड युवा महोत्सव में सेंट जोसेफ स्कूल के नौवीं कक्षा की छात्रा राजेश्वरी राज ने भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. राजेश्वरी ने ‘ राज्य के विकास में रुकावट विषय ‘ पर लगातार पांच मिनट तक बढि़या भाषण प्रस्तुत किया. राजेश्वरी ने बताया कि कुछ नंबर की कमी के कारण प्रथम स्थान आने से चुक गयी. बेटी की कामयाबी से डॉ अनिल कुमार सहित परिवार के सभी लोग गदगद हैं.