व्यवहार न्यायालय का काम अंतिम चरण में
जिला जज ने किया व्यवहार न्यायालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण कहलगांव. कहलगांव में व्यवहार न्यायालय की स्थापना को लेकर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने रविवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद माधव पहंुचे. अनुमंडल परिसर के एनेक्सी भवन में उन्होंने व्यवहार न्यायालय भवन के चल रहे कार्यो की अधिकारियों के साथ समीक्षा […]
जिला जज ने किया व्यवहार न्यायालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण कहलगांव. कहलगांव में व्यवहार न्यायालय की स्थापना को लेकर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने रविवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद माधव पहंुचे. अनुमंडल परिसर के एनेक्सी भवन में उन्होंने व्यवहार न्यायालय भवन के चल रहे कार्यो की अधिकारियों के साथ समीक्षा की. कार्य की प्रगति पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया. न्यायालय भवन में बन रहे इजलास की इजलास की ऊंचाई को छोटा करने का निर्देश भवन निर्माण विभाग के जेइ को दिया. जिला जज श्री माधव ने बताया कि शुरू में यहां एक मुंसिफ और एक सबजज के कोर्ट खुलेंगे. जेल बनने के बाद अन्य आपराधिक न्यायालयों का विस्तार होगा. निरीक्षण के दौरान अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबुल बरकात, जिला विधिज्ञ सेवा प्राधिकार के मनीष पांडेय, बार काउंसिल के कहलगांव के अध्यक्ष प्रेम शंकर सिंह सहित कई अधिवक्ता थे. जिला जज ने बार काउंसिल के अध्यक्ष प्रेम सिंह को वकीलों की झोपडि़यां हटा कर व्यवस्थित ढंग से शेड बनाने का निर्देश दिया.