बिना पैसा लिये हट गया सड़क के बीच से बिजली का खंभा
– घूरनपीर बाबा चौक से कचहरी चौक के बीच बिजली का खंभा खड़ा था चार साल से – बेसा के इंजीनियर ने खंभा पीछे करने पर होने वाला खर्च मांगा था. संवाददाता, भागलपुरघूरनपीर बाबा चौक से कचहरी चौक तक सड़क के बीच से बिना पैसा लिये बिजली का खंभा रविवार को हट गया. इससे पहले […]
– घूरनपीर बाबा चौक से कचहरी चौक के बीच बिजली का खंभा खड़ा था चार साल से – बेसा के इंजीनियर ने खंभा पीछे करने पर होने वाला खर्च मांगा था. संवाददाता, भागलपुरघूरनपीर बाबा चौक से कचहरी चौक तक सड़क के बीच से बिना पैसा लिये बिजली का खंभा रविवार को हट गया. इससे पहले बिजली का खंभा हटाने के लिए लगभग चार साल तक मामला अटका रहा. सड़क चौड़ीकरण के कारण बिजली का खंभा बीच सड़क पर आ गया. इसे हटाने के लिए बेसा को आवेदन दिया गया. बेसा के इंजीनियर बिना पैसा लिये हटाने का तैयार नहीं हुआ. तर्क यह था कि पहले से बिजली खंभा है और बाद में सड़क बनी है. जरुरत पथ निर्माण विभाग को है और बिजली खंभा को पीछे करने के लिए उन्हें खर्च वहन करना होगा. इसको लेकर एस्टिमेट बनाया गया, जो अबतक पेेडिंग है और सड़क के बीचो-बीच बिजली खंभा रह गया. अब भागलपुर की बिजली निजी हाथों में हैं और सड़क के बीचों-बीच खड़े खंभे को हटाने के लिए कोई एस्टिमेट कॉस्ट की मांग नहीं की गयी और बिजली खंभा हट गया.