बाबूपुर ने जीती बॉलीवाल प्रतियोगिता

कहलगांव. मां शेरावाली स्टेडियम बरोहिया के मैदान पर चल रहे दुर्गा बॉलीवाल चैलेंज टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को रानी दियारा और बाबूपुर दियारा के बीच खेला गया. बाबूपुर की टीम 3-0 से विजयी हुई. मैन ऑफ द मैच बाबूपुर के अभिमन्यु को दिया गया. मैन ऑफ द सीरीज रानी दियारा के बंटी कुमार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 10:03 PM

कहलगांव. मां शेरावाली स्टेडियम बरोहिया के मैदान पर चल रहे दुर्गा बॉलीवाल चैलेंज टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को रानी दियारा और बाबूपुर दियारा के बीच खेला गया. बाबूपुर की टीम 3-0 से विजयी हुई. मैन ऑफ द मैच बाबूपुर के अभिमन्यु को दिया गया. मैन ऑफ द सीरीज रानी दियारा के बंटी कुमार को मिला. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व पीरपैंती विधायक अंबिका प्रसाद मंडल एवं समाजसेवी बालेश्वर दास ने संयुक्त रूप से विजेता टीम को पुरस्कृत किया. उपविजेता रानी दियारा को गांव के ही मदन मोहन मंडल एवं हरिवंश सिंह ने पुरस्कार दिया. निर्णायक पप्पू कुमार एवं प्रवेश कुमार थे. स्कोरर पंकज कुमार तथा उद्घोषक विनीत रंजन थे. मुख्य अतिथि एवं वक्ताओं ने दियारा क्षेत्र में बॉलीवाल खेल को बढ़ावा देने की बात कही. धन्यवाद ज्ञापन दियारा विकास मंच के संयोजक डॉ विनीत रंजन ने किया.

Next Article

Exit mobile version