सांढ़ ने प्लेटफॉर्म पर मचाया उत्पात
कहलगांव. कहलगांव रेलवे सटेशन के प्लेटफॉर्म पर इन दिनों आवारा पशुओं का जमावड़ा लगता है. इनसे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. रविवार को स्पेशल पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आकर रुकी. इससे जैसे ही यात्री उतरे वहां मौजूद एक सांढ़ ने लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया. यात्री सामान छोड़ कर […]
कहलगांव. कहलगांव रेलवे सटेशन के प्लेटफॉर्म पर इन दिनों आवारा पशुओं का जमावड़ा लगता है. इनसे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. रविवार को स्पेशल पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आकर रुकी. इससे जैसे ही यात्री उतरे वहां मौजूद एक सांढ़ ने लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया. यात्री सामान छोड़ कर जान बचाने के लिए भागने लगे. कुछ देर बाद सांढ़ खुद ही प्लेटफॉर्म से बाहर हुआ. न तो आरपीएफ और न ही जीआरपी के जवानों ने इस सांढ़ को भगाने का प्रयास किया. पूर्व में जा चुकी है एक की जानप्लेटफॉर्म पर घूमने वाला एक सांढ़ पूर्व में एक व्यक्ति की जान भी ले चुका है. रेलवे ओवरब्रिज पर लेटे एक वृद्ध को सांढ़ ने उठा कर नीचे पटरी पर पटक दिया था, जिससे बौधू मंडल नामक व्यक्ति की मौत हो गयी थी.