13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओलपुरा गांव में विवाद की जांच को पहंुची कांग्रेस की टीम

कहलगांव. स्थानीय विधायक सदानंद सिंह के निर्देश पर जानीडीह पंचायत के नया टोला ओलपुरा में प्रतिमा स्थापित से उत्पन्न विवाद को जांच करने कहलगांव प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो शहबाज आलम मुन्ना की अध्यक्षता में जांच कमिटी नया टोला ओलपुरा पहंुची एवं विवादित स्थल का निरीक्षण किया तथा नया टोला गांव में प्रीाावित घर […]

कहलगांव. स्थानीय विधायक सदानंद सिंह के निर्देश पर जानीडीह पंचायत के नया टोला ओलपुरा में प्रतिमा स्थापित से उत्पन्न विवाद को जांच करने कहलगांव प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो शहबाज आलम मुन्ना की अध्यक्षता में जांच कमिटी नया टोला ओलपुरा पहंुची एवं विवादित स्थल का निरीक्षण किया तथा नया टोला गांव में प्रीाावित घर के लोगों से मिलकर उनकी बातों को सुना तथा गांव में सार्वजनिक स्थान पर ग्रामीणों के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण माहौल बनाने का आग्रह किया तथा प्रशासन से अनुरोध किया गया कि गांव में शांतिपूर्ण माहौल बनाने में मदद करें. कमिटी द्वारा जांच रिपोर्ट विधायक श्री सिंह को फैक्स के माध्यम से सौंपा. रिपोर्ट को देख विधायक श्री सिंह ने एक सप्ताह के अंदर प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने का आश्वासन दिया. कमिटी में मो शहबाज आलम, दीपनारायण पासवान, प्रो दिनेश प्रसाद साह, जयप्रकाश मंडल, स्मृति झा, नवीन मंडल, डॉ विनय सिंह, श्रवण कुमार सिंह, धनंजय मंडल, पिंकी देवी, विनयनाथ चौधरी, बबली देवी, शकंुतला देवी, त्रिवेणी मंडल, भोला प्रसाद साह, उमेश मंडल, मनोहर लाल साह आदि प्रखंड कमिटी के सदस्य उपस्थित थे. अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार गिर कर घायलकहलगांव. शिवनारायणपुर थाना अंतर्गत दियोरी गांव के पास पीरपैंती शैशनपुर का मोटरसाइकिल सवार भानु महतो गिर कर घायल हो गया. भानु महतो दियोरी के जनार्दन शर्मा के आरा मिल में काम करता है. ग्रामीणों ने बताया कि भानु महतो शराब का सेवन किये हुए था. मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर रोड पर गिरा जिसमें गंभीर रूप से घायल हो बेहोश हो गया. आरा मिल के मालिक द्वारा उसे उपचार के लिये उठा कर ले जाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें