गांवों का दौरा कर लोगों को पटना जाने के लिए प्रेरित करें

फोटो – आशुतोष वरीय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) की बैठक रविवार को सैंडिस कंपाउंड स्थित योगशाला में हुई. बैठक में पांच अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में होने वाली किसान-नौजवान रैली को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. जिला अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर लोगों को पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 11:03 PM

फोटो – आशुतोष वरीय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) की बैठक रविवार को सैंडिस कंपाउंड स्थित योगशाला में हुई. बैठक में पांच अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में होने वाली किसान-नौजवान रैली को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. जिला अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर लोगों को पांच अप्रैल को पटना पहुंचने के लिए प्रेरित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस रैली में पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं की भागीदारी अहम होगी. इसके लिए प्रत्येक प्रखंड के प्रभारी नियुक्त किये गये हैं. उन्होंने रैली को लेकर सघन जनसंपर्क अभियान चलाने पर बल दिया. बैठक में किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि किसान आज सबसे ज्यादा प्रताडि़त हो रहे हैं. इसलिए रालोसपा गांधी मैदान में किसान-नौजवान का जायज मुद्दा उठायेगी. नगर अध्यक्ष संजय सिन्हा ने कार्यकर्ताओं से रैली को सफल बनाने के लिए हजारों की संख्या में पटना गांधी मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया. बैठक में प्रधान महासचिव सुमन कुमार प्रसून, मीडिया प्रभारी अवध किशोर कुमार, नीरज कुमार सिंह कुशवाहा, शांति सिंह कुशवाहा, विनय कुमार पासवान, रामदेव सिंह, फातीमा रहीम, रंजन मिश्रा, जावेद मल्लिक, उमेश कुमार, प्रकाश मंडल, विजय कुमार गोस्वामी, राम चरण पासवान, अजय कुमार, डब्बू सिंह, डॉ पंकज कुमार, मुन्ना मोदी, रविश रवि, रोहित कुमार, चंदन कुमार कर्ण, मृत्युंजय कुमार, कुमार अमरेंद्र, संजय साह, मोती साहब, राजेश कुमार राणा, तुलसी यादव, राजेश कुमार, अमित कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version