तिलकामांझी में टूटा तार, घंटों बिजली बाधित

गरमी का मौसम आने से पहले तैयारी नहीं, उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा खामियाजा संवाददाता, भागलपुर तिलकामांझी चौक के आसपास के इलाके में रविवार को अलग-अलग समय में दो से अधिक बार तार टूट कर गिरा और घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही. इस कारण हजारों उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी. उपभोक्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 11:03 PM

गरमी का मौसम आने से पहले तैयारी नहीं, उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा खामियाजा संवाददाता, भागलपुर तिलकामांझी चौक के आसपास के इलाके में रविवार को अलग-अलग समय में दो से अधिक बार तार टूट कर गिरा और घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही. इस कारण हजारों उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी. उपभोक्ताओं की फ्रेंचाइजी कंपनी से शिकायत थी कि तार जोड़ने के लिए समय पर लाइन मैन की टीम नहीं पहुंची, जिससे परेशानी हुई. जानकारी के अनुसार 11 केवीए के तार को जोड़ने के लिए तिलकामांझी फीडर को ही बंद रखा गया. इसके अलावा भी बिना कारण फ्रेंचाइजी कंपनी ने अपराह्न 3.42 बजे से अपराह्न 3.57 बजे तक एवं शाम 4.25 बजे से शाम 4.30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रखी, जिससे उपभोक्ता नाराज है. गरमी का मौसम आने से पहले फ्रेंचाइजी कंपनी ने कोई तैयारी नहीं की, जिसका परिणाम उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री के रूट की इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त रखने का किया काम फ्रेंचाइजी कंपनी ने रविवार को पूरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रूट घूरनपीर बाबा चौक से भीखनपुर गुमटी नंबर-3 तक व घूरनपीर बाबा चौक से बूढ़ानाथ चौक तक की लाइन को दुरुस्त रखने का काम किया. इस दौरान बिजली आपूर्ति बाधित हुई.

Next Article

Exit mobile version