भागलपुर से हवाई सेवा का सपना रह गया अधूरा

संवाददाता, भागलपुर. भागलपुर से हवाई सेवा शुरू होने का सपना अधूरा रह गया. स्काइ फिशर एयरवेज लिमिटेड ने हवाई सेवा शुरू करने की पहल की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी. उन्होंने कई अड़चन का सामना किया. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन से नॉन शिड्यूल ऑपरेटिंग परमिट भी मिल गया, फिर भी भागलपुर से उड़ान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 12:04 AM

संवाददाता, भागलपुर. भागलपुर से हवाई सेवा शुरू होने का सपना अधूरा रह गया. स्काइ फिशर एयरवेज लिमिटेड ने हवाई सेवा शुरू करने की पहल की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी. उन्होंने कई अड़चन का सामना किया. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन से नॉन शिड्यूल ऑपरेटिंग परमिट भी मिल गया, फिर भी भागलपुर से उड़ान भरना तय नहीं हो सका. इस बीच कंपनी के इंजीनियर व अधिकारियों की टीम कई राउंड हवाई अड्डा का निरीक्षण किया. भागलपुर से उड़ान को तैयार सेसना कारवां (एयरवेज) भी पटना के हैंगर में महीनों खड़ा रखना पड़ा, जिससे कंपनी को नुकसान उठा पड़ा. हवाई सेवा शुरू कराने की दिशा में हवाई अड्डा के रनवे का भी निर्माण कराया गया. इस पर करोड़ खर्च किये गये. अब स्थिति जस की तस है.

Next Article

Exit mobile version