11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..तभी होगा डिजिटल इंडिया का सपना पूरा

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय समेत बिहार के सभी यूनिवर्सिटी में वाइ-फाइ सुविधा देने के लिए एक बार फिर निर्देश जारी किया है. विश्वविद्यालय जितनी जल्दी यूजीसी को अपने कैंपस की पूरी जानकारी देगा, उतनी जल्दी यूजीसी डिजिटल इंडिया का काम शुरू करेगा. यूजीसी ने दिसंबर के अंतिम सप्ताह में सभी यूनिवर्सिटी को निर्देश जारी करते […]

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय समेत बिहार के सभी यूनिवर्सिटी में वाइ-फाइ सुविधा देने के लिए एक बार फिर निर्देश जारी किया है. विश्वविद्यालय जितनी जल्दी यूजीसी को अपने कैंपस की पूरी जानकारी देगा, उतनी जल्दी यूजीसी डिजिटल इंडिया का काम शुरू करेगा. यूजीसी ने दिसंबर के अंतिम सप्ताह में सभी यूनिवर्सिटी को निर्देश जारी करते हुए हुए वाइ-फाइ पर पूर्ण रिपोर्ट मांगी थी. यूजीसी ने सभी यूनिवर्सिटीज को कहा है कि जल्द-से-जल्द कनेक्टिविटी बढ़ाने और डिजिटल संसाधनों को मजबूत बनाये.
पहले भी पत्र जारी कर दिया था निर्देश : दिसंबर में यूजीसी सचिव प्रो जसपाल एस संधू ने सभी स्टेट यूनिवर्सिटी के कुलपतियों को पत्र लिख कर इस इनिशिएटिव के तहत यूनिवर्सिटी में नेटवर्किग की स्थिति पर जानकारी मांगी थी. यूनिवर्सिटी को नयी गतिविधियों पर रिपोर्ट भेजने को कहा है. हाल ही में यूजीसी ने फिर कुलपतियों को पत्र लिख कर कनेक्टीविटी बढ़ाने और डिजिटल संसाधनों के उपयोग को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया है.
उच्च शिक्षा में शोध को मिलेगा बढ़ावा
यूजीसी ने यूनिवर्सिटी को वाइ-फाइ के बाद इ-पीजी पाठशाला के उपयोग को बढ़ावा देने की बात कही है. स्टूडेंट्स को यूजीसी की इ-पीजी पाठशाला के लिए केंद्रीय व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा. रिसर्च जनरल वेबसाइट इंफ्लिबनेट, इ-पीजी पाठशाला व अन्य कई तकनीकी सुविधा उपलब्ध कराने की बात भी यूजीसी ने की है.डिजिटल टीचिंग के लिए संसाधन जुटाने का भी निर्देश यूजीसी की ओर से दिया गया है. इस सुविधा से स्टूडेंट्स कैंपस के अंदर ऑनलाइन जर्नल्स और इ-बुक्स की सुविधा का फायदा उठायेंगे. इससे पठन-पाठन का माहौल बेहतर बनेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें