मुख्यमंत्री आज भागलपुर में

भागलपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को भागलपुर में रहेंगे. यहां वह सीएमएस स्कूल के मैदान में स्व गणोश तिवारी स्मृति सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे और विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवालों को सम्मानित करेंगे. इसके बाद अपराह्न् तीन बजे सुलतानगंज के मुरारका कॉलेज में आयोजित सभा के दौरान सुलतानगंज-अगुवानी घाट पुल का कार्यारंभ भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 10:03 AM
भागलपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को भागलपुर में रहेंगे. यहां वह सीएमएस स्कूल के मैदान में स्व गणोश तिवारी स्मृति सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे और विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवालों को सम्मानित करेंगे. इसके बाद अपराह्न् तीन बजे सुलतानगंज के मुरारका कॉलेज में आयोजित सभा के दौरान सुलतानगंज-अगुवानी घाट पुल का कार्यारंभ भी करायेंगे. उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.

दोनों जगहों पर मंच सज कर तैयार हो चुका है. मुख्यमंत्री श्री कुमार पूर्वाह्न् 11:50 बजे हेलीकॉप्टर से हवाई अड्डा पर उतरेंगे और सीएमएस स्कूल मैदान में आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे. सम्मान समारोह के बाद थोड़ी देर सर्किट हाउस में विश्रम करने के पश्चात वह पौने तीन बजे हेलीकॉप्टर से ही सुलतानगंज के लिए रवाना हो जायेंगे.

सुलतानगंज में सभा के पश्चात साढ़े चार बजे पटना के लिए रवाना हो जायेंगे. मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए शहरी क्षेत्र में हवाई अड्डा से मानिक सरकार चौक तक कुल 86 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसी प्रकार सुलतानगंज में 51 दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है.

Next Article

Exit mobile version