तगड़ी सुरक्षा पर लोगों को हुई परेशानी

– जगह-जगह लगा जाम, फंसे रहे लोग संवाददाता, भागलपुर सीएम नीतीश कुमार के भागलपुर आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. हवाई अड्डा से लेकर कार्यक्रम स्थल तक जगह-जगह बैरिकेडिंग की गयी थी. ट्रैफिक रूट में तत्कालीन बदलाव किया गया था. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. सीएम को देखने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 7:04 PM

– जगह-जगह लगा जाम, फंसे रहे लोग संवाददाता, भागलपुर सीएम नीतीश कुमार के भागलपुर आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. हवाई अड्डा से लेकर कार्यक्रम स्थल तक जगह-जगह बैरिकेडिंग की गयी थी. ट्रैफिक रूट में तत्कालीन बदलाव किया गया था. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. सीएम को देखने के लिए सीएमएस मैदान में जुटी भीड़ के कारण सड़क पर जाम लग गया. जहां-तहां गाडि़यां फंसी रही. कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री की त्रि-स्तरीय सुरक्षा का इंतजाम किया गया था. डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से होते हुए लोग भीतर प्रवेश कर रहे थे. कार्यक्रम स्थल के आसपास कुछ घरों की छत पर भी पुलिस की तैनाती की गयी थी. उधर, हवाई अड्डा में भी तिलकामांझी, जीरोमाइल पुलिस ने तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी.

Next Article

Exit mobile version