उर्दू विशेष अभ्यर्थियों ने किया सीएम का घेराव
फोटो- आशुतोष-मुख्यमंत्री ने आवेदन ले दिया आश्वासनसंवाददाता, भागलपुरहवाई अड्डा पर उतरने के बाद नीतीश कुमार सर्किट हाउस पहुंचे. वहां से जैसे ही सीएमएस हाइ स्कूल के लिए वह निकलने लगे, उर्दू टीइटी पास अभ्यर्थी उनके वाहन के आगे आ गये. नियोजन सहित अपनी मांगों को लेकर उन्होंने सीएम की गाड़ी घेर ली. उर्दू विशेष अभ्यर्थी […]
फोटो- आशुतोष-मुख्यमंत्री ने आवेदन ले दिया आश्वासनसंवाददाता, भागलपुरहवाई अड्डा पर उतरने के बाद नीतीश कुमार सर्किट हाउस पहुंचे. वहां से जैसे ही सीएमएस हाइ स्कूल के लिए वह निकलने लगे, उर्दू टीइटी पास अभ्यर्थी उनके वाहन के आगे आ गये. नियोजन सहित अपनी मांगों को लेकर उन्होंने सीएम की गाड़ी घेर ली. उर्दू विशेष अभ्यर्थी संघ के अध्यक्ष मो मुस्तफा, उपाध्यक्ष मो रजी अहमद व अन्य अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को आवेदन दिया और नियोजन करने की मांग की. मुख्यमंत्री ने आवेदन लेकर नियमसम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया.