नीतीश ने पूछा: कैसे हैं,और खिल उठे पुराने चेहरे

– मुख्यमंत्री के स्वागत में दिखे पार्टी के वरीय नेतासंवाददाता, भागलपुरसमता पार्टी के जमाने से कई सक्रिय नेताओं में फिर से वही जोश सोमवार को नीतीश कुमार के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर दिखा. जदयू के कई वरीय नेता शंकर समाजवादी, इंद्र प्रकाश मंडल,विभूति गोस्वामी,डॉ रतन मंडल आदि ने नीतीश कुमार का स्वागत किया. एयर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 8:04 PM

– मुख्यमंत्री के स्वागत में दिखे पार्टी के वरीय नेतासंवाददाता, भागलपुरसमता पार्टी के जमाने से कई सक्रिय नेताओं में फिर से वही जोश सोमवार को नीतीश कुमार के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर दिखा. जदयू के कई वरीय नेता शंकर समाजवादी, इंद्र प्रकाश मंडल,विभूति गोस्वामी,डॉ रतन मंडल आदि ने नीतीश कुमार का स्वागत किया. एयर पोर्ट पर जब अपने जदयू नेताओं से मिलने के लिए नीतीश कुमार आगे बढ़े और खुद अपने साथियों का इशारों में कुशलक्षेम पूछा.अलग अंदाज में दिखे नीतीश जदयू में कुछ दिन पहले मचे घमसान के बाद चौथी बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार अंदाज इस बार कुछ अलग था. एयर पोर्ट पर अपने स्वागत के लिए खड़े जदयू कार्यकर्ता से मिलने के लिए उन्होंने सुरक्षा घेरे की भी परवाह नहीं की और अपने पार्टी के हर कार्यकर्ताओं से मिले.

Next Article

Exit mobile version