माले ने सीएम का पुतला फूंका

फोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरभाकपा माले की ओर से जीतनराम मांझी सरकार द्वारा लिये गये फैसलों को खारिज करने के विरोध में राज्यव्यापी प्रतिरोध दिवस के तहत सोमवार को तिलकामांझी चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया. मौके पर जिला कमेटी सदस्य गौरी शंकर ने कहा नीतीश कुमार का महादलित-गरीब प्रेम का ढोंग सामने आ चुका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 10:04 PM

फोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरभाकपा माले की ओर से जीतनराम मांझी सरकार द्वारा लिये गये फैसलों को खारिज करने के विरोध में राज्यव्यापी प्रतिरोध दिवस के तहत सोमवार को तिलकामांझी चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया. मौके पर जिला कमेटी सदस्य गौरी शंकर ने कहा नीतीश कुमार का महादलित-गरीब प्रेम का ढोंग सामने आ चुका है. पहले तो अपमान जनक तरीके से नीतीश कुमार ने जीतनराम मांझी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया और अब मांझी सरकार में लिये गये जनपक्षधर फैसले को रद्द किया जा रहा है. इनौस के डॉ मुकेश ने कहा महादलितों-गरीबों के वोट पर गिद्ध दृष्टि जमाये भाजपा भी महादलित-गरीब प्रेम का दिखावा कर रही है. प्रतिवाद प्रदर्शन में नगर कमेटी सदस्य कुमोद कुमार, सुशील रजक, राजपरि, पूनम देवी, नीतू, ओम सुधा, बुधनी देवी, प्रवीण, रमेश तांती, पंकज ठाकुर, मो सुदीन, प्रमोद ठाकुर, सिकंदर सिंह आदि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version