पति ने की पत्नी की हत्या
जयपुर के कुसुमडीह आदिवासी गांव की घटना पुलिस ने आरोपी पति सुरेंद्र मुर्मू को लिया हिरासत मेंअक्सर होता था विवादएक माह पूर्व भी हुई दोनों के बीच मारपीटफोटो 9 बांका 1 : शव के पास मौजूद ग्रामीण व स्थानीय पुलिस. प्रतिनिधि, जयपुर जयपुर ओपी क्षेत्र के लकरामा पंचायत के कुसुमडीह आदिवासी गांव में रविवार की […]
जयपुर के कुसुमडीह आदिवासी गांव की घटना पुलिस ने आरोपी पति सुरेंद्र मुर्मू को लिया हिरासत मेंअक्सर होता था विवादएक माह पूर्व भी हुई दोनों के बीच मारपीटफोटो 9 बांका 1 : शव के पास मौजूद ग्रामीण व स्थानीय पुलिस. प्रतिनिधि, जयपुर जयपुर ओपी क्षेत्र के लकरामा पंचायत के कुसुमडीह आदिवासी गांव में रविवार की रात सुरेंद्र मुर्मू ने शराब के नशे में अपनी पत्नी सुबुदी वेसरा (30 वर्ष) की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी. पति-पत्नी दोनों शराब का सेवन करते थे. घरेलू विवाद के कारण दोनों में हमेशा तू तू मैं मैं होती थी. एक माह पूर्व भी दोनों में मारपीट हुई थी. कबूल की हत्या करने की बातसुरेंद्र मुर्मू पुलिस की हिरासत में है. उसने पत्नी की हत्या की बात कबूल की है. उसने बताया कि रात में दोनों में मारपीट हुई थी. मेरी पत्नी जमीन पर ही पड़ी रह गयी और वो सो गया. रात में शराब के नशे में रहने के कारण उसके मरने का पता नहीं चल पाया. इस हत्या में किसी का हाथ नहीं होने की भी बात उसने बतायी. मृतका का मायके रसोइया गांव में है. उसके मायके में कोई नहीं है. मृतका की बहन रानी बेसरा को इसकी सूचना दे दी गयी है. बहन के बयान पर मामला दर्जहत्या की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने रानी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. इस मौके पर इंस्पेक्टर सुजेता कुमारी ने भी पहुंच कर मामले की जांच की जा रही है. मृतका को तीन बच्चे हैं जिसमें दो लड़की व एक लड़का है. तीनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. इंस्पेक्टर द्वारा दिग्घीबांध गांव में पूर्व में हुए हत्या मामले की भी जांच की गयी.