यात्री संघ करेगा जीएम का विरोध
-जीएम का दौरा कल संवाददाता, भागलपुरइस्टर्न रेलवे रेल यात्री संघ ने सोमवार को रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिख कर उनसे रेलवे जीएम की शिकायत की. उन्हें अवगत कराया गया कि जीएम के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा हो गया है और वे दूसरी बार मालदा रेलवे डिवीजन का निरीक्षण करने 11 मार्च को […]
-जीएम का दौरा कल संवाददाता, भागलपुरइस्टर्न रेलवे रेल यात्री संघ ने सोमवार को रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिख कर उनसे रेलवे जीएम की शिकायत की. उन्हें अवगत कराया गया कि जीएम के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा हो गया है और वे दूसरी बार मालदा रेलवे डिवीजन का निरीक्षण करने 11 मार्च को आयेंगे. संघ ने लिखा है कि महाप्रबंधक रेल यात्रियों की समस्याओं के समाधान पर ध्यान नहीं देते हैं. उन्होंने केंद्रीय रेलवे मंत्री को अवगत कराया कि इस्टर्न रेलवे रेल यात्री संघ विरोध प्रदर्शन करेगा. जीएम का घेराव किया जायेगा. उनका पुतला दहन के साथ-साथ सभी स्टेशनों पर जीएम को काला झंडा दिखाया जायेगा.