बेहतर बिजली आपूर्ति में बाधक बन रहा शट डाउन
संवाददाता, भागलपुर शहर में बेहतर बिजली आपूर्ति में शट डाउन बाधक बन रहा है. मामूली मेंटेनेंस कार्य में भी कई-कई घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है. यह स्थिति लगभग फीडरों की बनी हुई है. सोमवार को सबसे ज्यादा शट डाउन पर दक्षिणी शहर के फीडर को रखा गया है. दरअसल, जो मेंटेनेंस ट्रांसफारमर से […]
संवाददाता, भागलपुर शहर में बेहतर बिजली आपूर्ति में शट डाउन बाधक बन रहा है. मामूली मेंटेनेंस कार्य में भी कई-कई घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है. यह स्थिति लगभग फीडरों की बनी हुई है. सोमवार को सबसे ज्यादा शट डाउन पर दक्षिणी शहर के फीडर को रखा गया है. दरअसल, जो मेंटेनेंस ट्रांसफारमर से बिजली बंद करके किया जा सकता है, उसके लिए फीडर को ही बंद रखने का काम हो रहा है. इससे संबंधित क्षेत्र को बेहतर बिजली आपूर्ति संभव नहीं हो पाती है.