किसी ने नौकरी, तो किसी ने मांगा आवास

भागलपुर: सीएमएस स्कूल में सम्मान समारोह में आये सीएम नीतीश कुमार से विभिन्न संगठनों ने अलग-अलग समस्या के निदान की मांग की. इसमें किसी ने स्थायी नौकरी की मांग की तो, किसी ने नौकरी की मांग की तो, किसी ने जन समस्या में सुधार की मांग की. विकास मित्र संघ की ओर से स्थायी नौकरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 12:25 PM
भागलपुर: सीएमएस स्कूल में सम्मान समारोह में आये सीएम नीतीश कुमार से विभिन्न संगठनों ने अलग-अलग समस्या के निदान की मांग की. इसमें किसी ने स्थायी नौकरी की मांग की तो, किसी ने नौकरी की मांग की तो, किसी ने जन समस्या में सुधार की मांग की. विकास मित्र संघ की ओर से स्थायी नौकरी एवं मानदेय की राशि बढ़ाने की मांग की.

मांग करने वालों में जिला अध्यक्ष अमित कुमार, सुरेश राम, सुबोध दास, प्रमोद दास, ओम प्रकाश आर्या, प्रदीप कुमार, अशोक दास शामिल है. अंग सोसाइटी फॉर ह्यूमन राइट्स की ओर से नीतीश कुमार के इस व्यवहार पर आक्रोश व्यक्त किया कि सीएमएस स्कूल परिसर में सभा स्थल के बगल में सत्याग्रह पर बैठे दलित परिवार की सुध तक नहीं ली गयी.

आम आदमी पार्टी की ओर से विद्युत बिल की समस्या, आधार कार्ड बनाने में धांधली, ऑटो चालकों की समस्या, निजी विद्यालय की मनमानी, जाम की समस्या, सड़क आदि की समस्या से निजात दिलाने की मांग की गयी. मांग करने वालों में जवाहर लाल मिश्र शामिल थे. प्रदेश जनता दल यूनाइटेड किसान प्रकोष्ठ की ओर से नवगछिया को पूरी तरह से जिला बनाने की मांग की गयी. यह मांग जिला अध्यक्ष पारस नाथ साहू की है. नीलकंठ नगर विकास समिति की ओर से वार्ड 33 के नीलकंठ नगर, कृष्णापुरी कॉलोनी, न्यू विक्रमशिला कॉलोनी, झुग्गी-झोपड़ी टोला में आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, जन वितरण प्रणाली आदि की मांग की गयी. अध्यक्ष सदानंद मंडल ने कहा यहां पर न ठीक-ठाक रास्ता है और न ही नाला, जबकि यहां की आबादी 10 हजार लोगों की है. बाल वर्ग दीदी संघ की ओर से बेरोजगारी दूर करने की मांग की है.
उनका कहना है कई स्थानों पर बाल वर्ग दीदी को अचानक हटा देने से वे लोग बेरोजगार हो गयी हैं, जो आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. मांग करने वालों में कविता कुमारी, माधुरी कुमारी, किरण भारती आदि शामिल हैं. जिला जदयू की उपाध्यक्ष कल्याणी साह ने सबौर प्रखंड की ममलखा पंचायत के राशन कार्डधारियों को समय पर राशन नहीं मिलने, जनवितरण दुकानदार की मनमानी को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में खाद्यान आपूर्ति सुनिश्चित कराने तथा दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है. शंकरपुर दियारा के लोगों ने मानिक सरकार घाट से यमुनिया नदी पर पुल शीघ्र बनवाने की मांग की है. मांग करने वालों में सुदामा प्रसाद आर्य, पंकज मंडल, प्रमोद मंडल आदि शामिल थे. गंगा मुक्ति आंदोलन की ओर से मछुआरों को मछली मारने का अधिकार देने, गंगा में मछली उत्पादन बढ़ाने के लिए उपाय करने, ढाव की नीलामी बंद करने, विस्थापित मछुआरों को बसाने आदि की मांग की गयी. मांग करने वालों में माला देवी, रामपूजन, वीरेंद्र सहनी, मनोज सहनी, दशरथ सहनी, नरेश मंडल, वासुदेव महतो आदि शामिल थे.
टीइटी पास महिला व सेविका ने हंगामा किया
टीइटी पास महिला वीणा देवी, कोमल आदि ने मुख्यमंत्री से मिलने के लिए हंगामा किया. महिलाओं का कहना था कि तीन साल से टीइटी पास कर घर में बैठे हुए है. माध्यमिक में शिक्षक नियोजन के अंतर्गत संगीत शिक्षकों के लिए एक सीट नहीं है. ऐसे में संगीत शिक्षक अभ्यर्थी कहां जायेंगे. सरकार द्वारा संगीत शिक्षकों की उपेक्षा की जा रही है. महिला ने बताया कि संगीत शिक्षकों का नियोजन हो. इसे लेकर मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे. तभी पुलिस वाले मिलने से रोक दिया. इधर, नवगछिया पीएचसी की कक्षा सेविका निर्मला देवी को निकाले जाने पर महिला मुख्यमंत्री से मिलने सीएमएस उच्च विद्यालय पहुंची थी. सुरक्षा में तैनात पुलिस वाले ने महिला को रोक दिया. महिला ने बताया कि साल भर से पीएचसी के प्रभारी ने उसे नौकरी से हटा दिया. प्रभारी कहते हैं कि रोगी कल्याण में पैसा नहीं है. हालत यह है कि दो वक्त की रोटी पर आफत हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version