कोर्ट परिसर में फिर से बाहरी लोगों की आवाजाही
संवाददाता, भागलपुर कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद बाहरी व अनजान चेहरों की आवाजाही हो रही है. इसमें केस की पैरवी करानेवाले कम और कोर्ट में पेशी के लिए आये अभियुक्तों से मिलनेवालों की भीड़ अधिक रहती है. व्यवहार न्यायालय के तीनों गेट पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. साथ ही हैंड […]
संवाददाता, भागलपुर कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद बाहरी व अनजान चेहरों की आवाजाही हो रही है. इसमें केस की पैरवी करानेवाले कम और कोर्ट में पेशी के लिए आये अभियुक्तों से मिलनेवालों की भीड़ अधिक रहती है. व्यवहार न्यायालय के तीनों गेट पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. साथ ही हैंड मेटल डिटेक्टर से भी बाहरी लोगों को चेक किया जाता है. इसके बावजूद कोर्ट परिसर में बाहरी लोगों का प्रवेश हो रहा है. इससे वहां काम करनेवाले अधिवक्ताओं में भय की स्थिति रहती है. अधिवक्ताओं का कहना है कि कोर्ट परिसर में बाहरी लोगों को काम पूछ कर ही प्रवेश दिया जाये. अभी तो सुरक्षा है, इसके बावजूद बाहरी लोग आ जाते हैं. बता दें कि पिछले महीने पुलिस कर्मी द्वारा एक महिला को चेक कर कोर्ट परिसर के बाहर महिला ने हंगामा कर दिया गया था. हालांकि बाद में मामला शांत हो गया.