प्रशासन के संयुक्तादेश में नीतीश ‘पूर्व मुख्यमंत्री’

तसवीर : सिटी में 1 व 2 नंबर- डीएम व एसएसपी के हस्ताक्षर से जारी हुआ था संयुक्त जिलादेश – पेज नंबर-10 और 18 में वर्तमान मुख्यमंत्री को लिख दिया पूर्व मुख्यमंत्री- आनन-फानन में वायरलेस कर हर जगह से हटाया गया जिलादेश- लापरवाही या चूक, प्रशासन ने साधी चुप्पी संवाददाता, भागलपुर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 8:04 PM

तसवीर : सिटी में 1 व 2 नंबर- डीएम व एसएसपी के हस्ताक्षर से जारी हुआ था संयुक्त जिलादेश – पेज नंबर-10 और 18 में वर्तमान मुख्यमंत्री को लिख दिया पूर्व मुख्यमंत्री- आनन-फानन में वायरलेस कर हर जगह से हटाया गया जिलादेश- लापरवाही या चूक, प्रशासन ने साधी चुप्पी संवाददाता, भागलपुर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भागलपुर आगमन के दौरान प्रशासन की एक बड़ी चूक उजागर हुई है. डीएम-एसएसपी के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी जिलादेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री लिखा गया है. संयुक्तादेश के पेज नंबर 10 के परिशिष्ट ख के पहले पारा में वर्तमान मुख्यमंत्री को पूर्व मुख्यमंत्री लिखा गया है. उसी तरह पेज नंबर-18 के परिशिष्ट ग के पहले पाराग्राफ में भी नीतीश कुमार के नाम के आगे पूर्व मुख्यमंत्री लिखा गया है. मुख्यमंत्री के भागलपुर के प्रस्थान के बाद भागलपुर को इस चूक की भनक लगी. आनन-फानन में वायरलेस कर वैसे सभी स्थानों से संयुक्तादेश हटवाया गया, जहां-जहां इसे भेजा गया था. इस लापरवाही या चूक पर प्रशासन ने चुप्पी साध ली है. कुछ अधिकारी दबी जुबान से इसे ‘स्लिप ऑफ पेन’ बता रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version