प्रशासन के संयुक्तादेश में नीतीश ‘पूर्व मुख्यमंत्री’
तसवीर : सिटी में 1 व 2 नंबर- डीएम व एसएसपी के हस्ताक्षर से जारी हुआ था संयुक्त जिलादेश – पेज नंबर-10 और 18 में वर्तमान मुख्यमंत्री को लिख दिया पूर्व मुख्यमंत्री- आनन-फानन में वायरलेस कर हर जगह से हटाया गया जिलादेश- लापरवाही या चूक, प्रशासन ने साधी चुप्पी संवाददाता, भागलपुर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के […]
तसवीर : सिटी में 1 व 2 नंबर- डीएम व एसएसपी के हस्ताक्षर से जारी हुआ था संयुक्त जिलादेश – पेज नंबर-10 और 18 में वर्तमान मुख्यमंत्री को लिख दिया पूर्व मुख्यमंत्री- आनन-फानन में वायरलेस कर हर जगह से हटाया गया जिलादेश- लापरवाही या चूक, प्रशासन ने साधी चुप्पी संवाददाता, भागलपुर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भागलपुर आगमन के दौरान प्रशासन की एक बड़ी चूक उजागर हुई है. डीएम-एसएसपी के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी जिलादेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री लिखा गया है. संयुक्तादेश के पेज नंबर 10 के परिशिष्ट ख के पहले पारा में वर्तमान मुख्यमंत्री को पूर्व मुख्यमंत्री लिखा गया है. उसी तरह पेज नंबर-18 के परिशिष्ट ग के पहले पाराग्राफ में भी नीतीश कुमार के नाम के आगे पूर्व मुख्यमंत्री लिखा गया है. मुख्यमंत्री के भागलपुर के प्रस्थान के बाद भागलपुर को इस चूक की भनक लगी. आनन-फानन में वायरलेस कर वैसे सभी स्थानों से संयुक्तादेश हटवाया गया, जहां-जहां इसे भेजा गया था. इस लापरवाही या चूक पर प्रशासन ने चुप्पी साध ली है. कुछ अधिकारी दबी जुबान से इसे ‘स्लिप ऑफ पेन’ बता रहे हैं.