रिजल्ट के लिए एसएम कॉलेज की छात्राएं पहुंची विवि

फोटो : सुरेंद्र-13, 14कैप्सन : कुलपति व प्रतिकुलपति से नहीं मिल पायी छात्राएं व मारवाड़ी कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर चिपके रिजल्टवरीय संवाददाता, भागलपुरएसएम कॉलेज के पार्ट वन कॉमर्स का रिजल्ट प्रकाशित नहीं होने से परेशान छात्राएं रिजल्ट लेने के लिए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पहुंच गयीं. विभिन्न छात्र संगठनों के हंगामे होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 9:04 PM

फोटो : सुरेंद्र-13, 14कैप्सन : कुलपति व प्रतिकुलपति से नहीं मिल पायी छात्राएं व मारवाड़ी कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर चिपके रिजल्टवरीय संवाददाता, भागलपुरएसएम कॉलेज के पार्ट वन कॉमर्स का रिजल्ट प्रकाशित नहीं होने से परेशान छात्राएं रिजल्ट लेने के लिए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पहुंच गयीं. विभिन्न छात्र संगठनों के हंगामे होने के कारण प्रशासनिक भवन को अंदर से बंद कर दिया गया था. कुलपति व प्रतिकुलपति उपस्थित नहीं थे. लिहाजा छात्राएं बाहर में खड़े कुलानुशासक को ही अपनी समस्याएं सुना पायी. छात्राओं का कहना था कि सारे कॉलेज के पार्ट वन कॉमर्स का रिजल्ट प्रकाशित हो चुका है, लेकिन एसएम कॉलेज का रिजल्ट प्रकाशित नहीं हुआ है. मारवाड़ी कॉलेज में वे देख कर आयी हैं कि नोटिस बोर्ड पर पार्ट वन कॉमर्स का रिजल्ट चिपका हुआ है. छात्राओं ने बताया कि शीघ्र ही रिजल्ट कॉलेज को भेज देने का भरोसा मिला है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एसएम कॉलेज के पार्ट वन कॉमर्स का रिजल्ट तैयार है. बुधवार को जारी कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version