डीबीटीएल में टारगेट से तीन प्रतिशत अधिक हुआ काम
वरीय संवाददाता भागलपुर : डीबीटीएल योजना में भागलपुर को लक्ष्य से तीन प्रतिशत अधिक सफलता मिली है. डीबीटीएल योजना के जिला समन्वयक पुष्कर आनंद ने बताया कि 80 प्रतिशत ग्राहकों को इस योजना में शामिल करने का लक्ष्य दिया गया था. जिसमें भागलपुर 83.6 प्रतिशत, जमुई 88.95, बांका में 86.1, शेखपुरा में 84.1, मुंगेर में […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : डीबीटीएल योजना में भागलपुर को लक्ष्य से तीन प्रतिशत अधिक सफलता मिली है. डीबीटीएल योजना के जिला समन्वयक पुष्कर आनंद ने बताया कि 80 प्रतिशत ग्राहकों को इस योजना में शामिल करने का लक्ष्य दिया गया था. जिसमें भागलपुर 83.6 प्रतिशत, जमुई 88.95, बांका में 86.1, शेखपुरा में 84.1, मुंगेर में 81.65, लखीसराय में 80.64 प्रतिशत टारगेट पूरा हो चुका है.