प्रत्येक घर से एक से दो व्यक्ति को नक्सली संगठन में शामिल होने का फरमान

-पुलिस प्रशासन पर हमले की फिराक में नक्सली-संगठन विस्तार को लेकर भाकपा माओवादी सदस्यों ने की ग्रामीणों के साथ बैठक-बैठक में नक्सली संगठन के कई शीर्ष नेता भी हुए शामिलप्रतिनिधि, जमुई जिले के दक्षिणी भाग में स्थित जमुई-नवादा सीमा क्षेत्र पर रविवार रात्रि नक्सलियों ने आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीणों के साथ बैठक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 9:04 PM

-पुलिस प्रशासन पर हमले की फिराक में नक्सली-संगठन विस्तार को लेकर भाकपा माओवादी सदस्यों ने की ग्रामीणों के साथ बैठक-बैठक में नक्सली संगठन के कई शीर्ष नेता भी हुए शामिलप्रतिनिधि, जमुई जिले के दक्षिणी भाग में स्थित जमुई-नवादा सीमा क्षेत्र पर रविवार रात्रि नक्सलियों ने आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीणों के साथ बैठक की और संगठन विस्तार को ले कर विचार-विमर्श किया. इस दौरान भाकपा माओवादी संगठन के सदस्यों ने ग्रामीणों से प्रत्येक घर से एक से दो व्यक्ति को संगठन में शामिल करने का फरमान जारी किया है. हालांकि नक्सलियों के इस फरमान से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. घंटों चली बैठक में जमुई-नवादा सीमा क्षेत्र के रोपावेल, चननवर, दीपाकरहर, महेंग्रो, बरदौन आदि गांव के लोगों को चननवर गांव के समीप एकत्रित होने को कहा गया था. रात्रि के करीब नौ बजे इन सभी गांव के लोग वहां एकत्रित हो गये थे. इसके बाद बैठक का जगह सीमावर्ती क्षेत्र का ही एक ईंट भट्टा तय हुआ, जहां करीब डेढ़ सौ की संख्या में नक्सली सदस्य भी मौजूद थे. सभी के लिए वहां पर भोजन की व्यवस्था की गयी थी. बैठक में नक्सली संगठन के कई शीर्ष नेताओं के भी होने की सूचना मिली है. 11 बजे रात्रि से प्रारंभ हुई बैठक करीब तीन-चार घंटे तक चलने के बाद संपन्न हुई. इस दौरान नक्सली संगठन के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन को जल्द सबक सिखाने को ले कर भी चर्चा की है.

Next Article

Exit mobile version