राणी सती वसंत उत्सव की तैयारी जोरों पर

-महिला कमेटी का गठन संवाददाता,भागलपुर 14 एवं 15 मार्च को गोशाला में होनेवाले आठवां वसंत उत्सव की तैयारी जोरों पर है. उत्सव स्थल गोशाला में भव्य पंडाल निर्माण, साज-सज्जा, कोलकाता के कलाकारों द्वारा किया जा रहा है. फूल-पत्तियों से श्री राणी सती दरबार, शिव दरबार, हनुमान दरबार सहित पूरे सभा स्थल का श्रृंगार किया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 10:04 PM

-महिला कमेटी का गठन संवाददाता,भागलपुर 14 एवं 15 मार्च को गोशाला में होनेवाले आठवां वसंत उत्सव की तैयारी जोरों पर है. उत्सव स्थल गोशाला में भव्य पंडाल निर्माण, साज-सज्जा, कोलकाता के कलाकारों द्वारा किया जा रहा है. फूल-पत्तियों से श्री राणी सती दरबार, शिव दरबार, हनुमान दरबार सहित पूरे सभा स्थल का श्रृंगार किया जा रहा है. तैयारी के क्रम में ही मंगलवार को आयोजन समिति के संयोजक शिव कुमार अग्रवाल ने महिलाओं को कार्यक्रम की रूपरेखा बतायी. कलश शोभायात्रा में 1100 महिलाएं कलश लेकर शामिल होगी. साथ ही 1100 महिलाओं द्वारा मंगल पाठ किया जायेगा. डांडिया नृत्य नाटिका, नानी बाइ का मायरा आदि में महिला सदस्य द्वारा सेवा दी जायेगी. भागलपुर गोशाला में उत्सव के लिए महिला कमेटी का गठन हुआ. इसमें नीलम लाठ, श्वेता अग्रवाल, मोनू जालान, राधा देवी झुनझुनवाला, मुक्ता जालान, अंजु देवी, सीमा देवी, ममता देवी, इंदू जालान आदि शामिल हैं. उत्सव की सफलता के लिए अध्यक्ष पवन खेतड़ीवाल, सह संयोजक अनिल खेतान, सचिव ओम प्रकाश कानोडिया, कोषाध्यक्ष मनीष जालान, चांद झुनझुनवाला आदि लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version