दो घंटे बिजली, दो घंटे परेशानी

-रोटेशन के आधार पर मिलेगी बिजलीभागलपुर.बुधवार को शहरवासियों को पावरकट की वजह से परेशानी होगी. मेंटेनेंस कार्य के लिए भागलपुर-2 फीडर सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा और भागलपुर-1 फीडर से रोटेशन के आधार पर सेवा दी जायेगी. इस कारण नाथनगर, मोजाहिदपुर, जगदीशपुर व अलीगंज में दो-दो घंटे इंटरवल के आधार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 12:04 AM

-रोटेशन के आधार पर मिलेगी बिजलीभागलपुर.बुधवार को शहरवासियों को पावरकट की वजह से परेशानी होगी. मेंटेनेंस कार्य के लिए भागलपुर-2 फीडर सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा और भागलपुर-1 फीडर से रोटेशन के आधार पर सेवा दी जायेगी. इस कारण नाथनगर, मोजाहिदपुर, जगदीशपुर व अलीगंज में दो-दो घंटे इंटरवल के आधार पर बिजली मिलेगी, यानी कि दो घंटे बिजली मिलने के बाद अगले दो घंटे तक बिजली नहीं रहेगी.

Next Article

Exit mobile version