कोतवाली भागलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहापट्टी में मंगलवार सुबह में कन्हैया लाल पुरुषोत्तम दास उर्फ ज्ञान बाजोरिया की रंग दुकान में आग लग गयी. इसमें करीब 80 लाख रुपये मूल्य का रंग, चूना आदि जल कर राख हो गया. दुकान के पास स्थित अरुण बाजोरिया की लोहा की दुकान भी जली गयी.
दोनों दुकानों में करीब एक करोड़ की संपत्ति जली है. आरंभिक जांच में आग लगने का कारण बिजली का शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है. वैसे कोतवाली पुलिस ने भी मामले की छानबीन शुरू कर दी है. तीन दमकल ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. तब तक दोनों दुकानों का सारा सामान जल चुका था. पेंट दुकानदार ने बताया कि सुबह में वे सात बजे दुकान खोलने आये, तो दुकान से धुआं निकल रहा था.
उन्होंने आनन-फानन में फायर स्टेशन में सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंचा, लेकिन आग की लपटें इतनी अधिक थी कि एक दमकल से कुछ नहीं हुआ. तुरंत दो और दमकल मंगवाया गया. दुकान में रखा पेंट आग में घी का काम कर गया और देखते ही देखते पूरी दुकान आग की चपेट में आ गयी. अगर यह आग दोपहर में लगती तो बड़ी घटना हो सकती थी, क्योंकि दुकान काफी संकीर्ण इलाके में था. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली इंस्पेक्टर आरपी वर्मा मौके पर पहंुच गये. धुएं के गुबार के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी परेशानी हुई.