मॉक टेस्ट से आइआइटी की राह होगी आसान

भागलपुर: देश भर में आइआइटी में दाखिला का सपना संजोये स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. बीपीएससी, यूपीएससी, बैंक, एसएससी जैसे उच्चस्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मॉक टेस्ट की सुविधा कई निजी संस्थान व वेबसाइट देते हैं. मॉक टेस्ट के एवज में वह शुल्क भी लेते हैं. लेकिन इसी तर्ज पर सीबीएसइ बोर्ड जेइइ मेन कैंडिडेट्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 11:57 AM
भागलपुर: देश भर में आइआइटी में दाखिला का सपना संजोये स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. बीपीएससी, यूपीएससी, बैंक, एसएससी जैसे उच्चस्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मॉक टेस्ट की सुविधा कई निजी संस्थान व वेबसाइट देते हैं. मॉक टेस्ट के एवज में वह शुल्क भी लेते हैं. लेकिन इसी तर्ज पर सीबीएसइ बोर्ड जेइइ मेन कैंडिडेट्स के लिए मॉक टेस्ट की सुविधा पूर्णत: नि:शुल्क उपलब्ध करा रहा है.

स्टूडेंट्स अब जेइइ परीक्षा से ठीक पहले अपनी तैयारी को मॉक टेस्ट के जरिये चेक कर सकेंगे. दरअसल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जेइइ मेन की वेबसाइट पर इसके लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार कराया है. मालूम हो कि जेइइ की ऑफलाइन परीक्षा चार अप्रैल व ऑनलाइन परीक्षा 10 व 11 अप्रैल को होगी. आइआइटी में दाखिला पाने के लिए यह पहला पड़ाव होता है.

इसके बाद जेइइ एडवांस परीक्षा देनी होती है. बोर्ड एग्जाम के बाद स्टूडेंट्स में परीक्षा का तनाव न हो, इसके लिए यह पहल की गयी है. पहली बार की जा रही इस व्यवस्था से स्टूडेंट्स के लिए आइआइटी में प्रवेश की राह आसान होगी.

कैसे दें नि:शुल्क मॉक टेस्ट
मॉक टेस्ट पूरी तरह परीक्षा का माहौल देगा. ऑनलाइन टेस्ट में सवालों से लेकर समय तक की लिमिटेशन दी गयी है. स्टूडेंट्स को वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर जा कर ‘मॉक टेस्ट फॉर कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन’ पर क्लिक करना होगा. रोल नंबर व पासवर्ड भर के या साइन इन कर स्टूडेंट्स मॉक टेस्ट दे सकेंगे. परीक्षा की तरह मॉक टेस्ट में भी स्टूडेंट्स को तीन घंटे यानी कि 180 मिनट का समय मिलेगा. वेब पेज पर एक-एक करके सवाल आते जायेंगे, ऑप्शन क्लिक कर सेव(सुरक्षित) करते जाना होगा. विषय विशेषज्ञों व तैयारी कर रहे छात्रों के अनुसार इससे टाइम मैनेजमेंट में भी सुविधा होगी.

Next Article

Exit mobile version