पुरानी बसों को बेच नयी बस खरीदेगा परिवहन निगम
खटारा कुछ बसों को नीलाम भी किया निगम- बस की फोटो लगा लेंगेसंवाददाता,भागलपुर. परिवहन निगम अपनी खटारा बसों को बेच कर नयी बस खरीदेगा. निगम में लगभग 14 बस पुरानी बंद पड़ी है. इन बसों में 10 बस को निगम ने बेच भी दिया है और चार बसों को बेचने की प्रक्रिया चल रही है. […]
खटारा कुछ बसों को नीलाम भी किया निगम- बस की फोटो लगा लेंगेसंवाददाता,भागलपुर. परिवहन निगम अपनी खटारा बसों को बेच कर नयी बस खरीदेगा. निगम में लगभग 14 बस पुरानी बंद पड़ी है. इन बसों में 10 बस को निगम ने बेच भी दिया है और चार बसों को बेचने की प्रक्रिया चल रही है. बिक्री से प्राप्त राशि मुख्यालय भेजी जायेगी और नयी बस खरीद की जायेगी. वर्तमान में भागलपुर परिवहन निगम में पांच बस चल रही है, जिसमें तीन देवघर,एक कटिहार व एक पूर्णिया जाती है. चल रही बसों की स्थिति भी काफी जर्जर है. बस कब सड़क किनारे रूक जाये, कहना मुश्किल है. निगम इन बसों को भी दुरुस्त करने की योजना बना रहा है. सांख्यिकी पदाधिकारी देवेश कुमार चौरसिया ने बताया कि निगम की 14 बस खराब बसों में 10 को नीलाम कर दिया है और चार बसों को जल्द ही नीलाम करेगा.