बीएलओ को तीन माह से नहीं मिला मानदेय
कहलगांव. कहलगांव प्रखंड के बीएलओ एवं पीरपैंती प्रखंड के बीएलओ ने अनुमंडलाधिकारी व भूमि सुधार उपसमाहर्ता को पांच दर्जन बीएलओ द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन देकर कहा है कि उन्हें तीन माह से मानदेय नहीं मिला है. सभी बीएलओ ने कहा कि भुगतान नहीं होने तक कार्य का बहिष्कार करेंगे. संविदा चिकित्सक पहुंचे अस्पताल कहलगांव. अनुमंडल अस्पताल […]
कहलगांव. कहलगांव प्रखंड के बीएलओ एवं पीरपैंती प्रखंड के बीएलओ ने अनुमंडलाधिकारी व भूमि सुधार उपसमाहर्ता को पांच दर्जन बीएलओ द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन देकर कहा है कि उन्हें तीन माह से मानदेय नहीं मिला है. सभी बीएलओ ने कहा कि भुगतान नहीं होने तक कार्य का बहिष्कार करेंगे. संविदा चिकित्सक पहुंचे अस्पताल कहलगांव. अनुमंडल अस्पताल में बुधवार को अनुबंध चिकित्सक डॉ संजय सिंह, डॉ अजय कुमार सिन्हा एवं डॉ पुष्पलता काम पर लौटे. इससे अस्पताल की व्यवस्था में सुधार दिखा. सभी डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज किया. डॉ संजय सिंह ने कहा कि हमारी मांगों पर जल्द विचार करने का आश्वासन मिला है. मारपीट में घायलकहलगांव. पीरपैंती थाना अंतर्गत खानपुर गांव का श्रीकांत ठाकुर मारपीट में घायल हो गया. उसका उपचार अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में किया गया.